शराब बेचने वालों के खिलाफ प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के अहमदपुर क्षेत्र की एक पाॅश कालोनी मे खुलेआम टेंट लगाकर शराब बेचने पर क्षेत्रवासियों ने आज जमकर हंगामा किया;

Update: 2017-05-10 16:08 GMT

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के अहमदपुर क्षेत्र की एक पाॅश कालोनी मे खुलेआम टेंट लगाकर शराब बेचने पर क्षेत्रवासियों ने आज जमकर हंगामा किया।

बताया गया है कि लोगों ने तंबू लगाकर बेची जा रही शराब का तंबू उखाड फेंका और दुकान की टेबिलें आदि उखाड फेंकी। हंगामे की खबर लगते ही जिला आबकारी अधिकारी और सिविल लाइन पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और टेंट को हटवाया।

विदिशा के अहमदपुर स्टेट हाईवे से दो सौ मीटर के अंदर ही ये शराब दुकान रिहायशी इलाके में बेची जा रही थी। पार्षद सहित सभी स्थानीय लोगो के विरोध के कारण यह अस्थाई शराब दुकान हटाई गयी।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब ठेकेदार को इस प्रकार से शराब बेचने के मौखिक निर्देश दिए थे लिखित नहीं दिए थे। वही थाना सिविल लाइंस टी आई संजीब चौकसे ने 10 दिन बाद यहां से स्टेट हाईवे निकलने की योजना के चलते शराब दुकान को हटवाया सं बघेल वार्ता

Tags:    

Similar News