सुमित के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर किया प्रदर्शन
दादरी कोतवाली क्षेत्र के बोड़ाकी गांव में कुछ सप्ताह पूर्व बदमाशों ने पीट-पीटकर सुमित की हत्या कर दी थी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-08 11:59 GMT
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के बोड़ाकी गांव में कुछ सप्ताह पूर्व बदमाशों ने पीट-पीटकर सुमित की हत्या कर दी थी। परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व कमांडो अशोक ने कहा आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं।
इससे पीड़ित परिजन डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने तीन दिन में बचे हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।