फौजी को पीटने के मामले में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
जेवर के गांव नीमका निवासी एक फौजी को पुलिस द्वारा पीटे जानेे के विरोध में पूर्व फौजी संगठन ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया;
जेवर। जेवर के गांव नीमका निवासी एक फौजी को पुलिस द्वारा पीटे जानेे के विरोध में पूर्व फौजी संगठन ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। वही फौज के कर्नल व लैटिनेंट कोतवाली पहुंचे व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
वही पीड़ि़त फौजी की मां ने पुलिस पर अवैध उगाही व उनके बेटे को बुरी तरह पीटने के आरोप में पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री, ग्रह मंत्री, आईजी आदि से न्याय की गुहार लगाई। जेवर कोतवाली में गुरुवार को पूर्व फौजी संगठन एक्स आर्मी वेलफेयर सोसाइटी ने फौजी को पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर जेवर एसओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया। वही फौज के अधिकारी कर्नल तरूण मित्रा व लैटिनेंट कर्नल मेरण हितेश आरके काला पहुंचे। सप्ताह पहले गांव नीमका निवासी फौजी अनुज कुमार शर्मा को पुलिस द्वारा पीटे जाने का विरोध किया।
दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद पीड़ित फौजी सिपाही अनुज कुमार की मां देवी पत्नी स्व, दिलीप चंद ने बताया कि उनका बेटा एक माह की छुट्टी लेकर घर आया था, वह 24 अगस्त को अपने खेतों पर गया था। आरोप है कि गांव के पास पुलिस वाले वाहनों से अवैध उगाही कर रहे थे, जिसका विरोध पीड़ित ने किया। आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मचारियों ने उसको बुरी तरह पीटा और झूठे मुकदमे में फसा गिरतार कर लिया। पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री, ग्रह मंत्री, आई जी, डीआईजी व एसएसपी से की आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। एसओ राजपाल तोमन ने बताया कि मामले की जांच ष्षुरू कर दी गई है।