नोटबंदी ने लोगों के जीवन और आजीविका को नष्ट किया: राहुल 

गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर ट्वीट कर प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी एक त्रासदी है।;

Update: 2017-11-08 12:14 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को एक त्रासदी बताते हुए कहा कि इसने लाखों लोगों के जीवन और आजीविका को नष्ट कर दिया।

 गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर ट्वीट कर प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी एक त्रासदी है। हम लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं, जिनके जीवन और आजीविका को प्रधानमंत्री के विचारहीन फैसले ने नष्ट कर दिया है।”
उन्होंने नोटबंदी पर तंज कसते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की रोते हुए तस्वीर के साथ दो पंक्तियां भी साझा की जिसमेें लिखा है 'एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है, तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।'

Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017

गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को श्री मोदी ने कालेधन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य कर दिया था। भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आज ‘काला धन विरोधी दिवस’ जबकि कांग्रेस इसे ‘काला दिवस’ के रुप में मनाएगी।
 

Tags:    

Similar News