'गौरवांवित अमेरिका' के निर्माण के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसद एकजुट हों: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अमेरिका में 'एक नया क्षण' आया है और देश ने उनके पदभार संभालने के बाद से;

Update: 2018-01-31 16:23 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अमेरिका में 'एक नया क्षण' आया है और देश ने उनके पदभार संभालने के बाद से असाधारण प्रगति की है। 

#WATCH President of the United States Donald J Trump delivers 2018 State of the Union Address https://t.co/6ZPZ0ZFnMv

— ANI (@ANI) January 31, 2018


 

कैपिटोल हिल में कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।" 

प्रतिनिधि सभा के चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अगले वर्ष के लिए व्यापार, आव्रजन, बुनियादी ढांचा और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी नीतियों सहित अपने प्रशासन के लक्ष्यों को रेखांकित किया। 

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन 'एक सुरक्षित, मजबूत और गौरवांवित अमेरिका' का निर्माण कर रहा है।

उन्होंने 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से देश को मिली 'असाधारण सफलता' का दावा करते हुए कांग्रेस से मतभेदों को परे रखकर साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। 

ट्रंप ने संबोधन के शुरुआत में कहा, "पिछले एक साल में हमने अविश्वसनीय प्रगति की है और असाधारण सफलता हासिल की है।" 

I am keeping another promise. I just signed an order directing Secretary Mattis to reexamine our military detention policy and to keep open the detention facilities in Guantanamo Bay: US President Trump #StateOfTheUnion pic.twitter.com/wbLgk8IKQw

— ANI (@ANI) January 31, 2018


 

उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों से अपने मतभेद भुलाकर देश की जनता की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

वहीं, विदेश नीति पर ट्रंप ने कहा कि इराक और सीरिया से तकरीबन वह सारा क्षेत्र मुक्त करा लिया गया है, जो एक समय इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में था। 

ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, "आईएस के पूरे सफाये तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।" 

ट्रंप ने आर्मी स्टाफ सर्जेंट जस्टिन पेक की भी प्रशंसा की जिन्होंने इराक में अपने एक साथी को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल दिया था। पेक को अपने साहस के लिए ब्रोंज स्टार से सम्मानित किया गया था। 

ट्रंप ने आईएस सरगना अल-बगदादी जैसे आतंकवादियों को आजाद करने की कमजोर अमेरिकी नीति की निंदा करते हुए कहा, "आतंकवादियों को बंधक बनाना जरूरी है। हमने पूर्व में मूर्खतावश अल बगदादी समेत सैकड़ों खतरनाक आतंकवादियों को आजाद कर दिया, जिसके बाद हमें दोबारा युद्ध के मैदान में उनका सामना करना पड़ा।" 

उन्होंने कहा, "अपनी सुरक्षा के लिए हमें अपने परमाणु हथियारों को और अधिक आधुनिक बनाने की जरूरत है हालांकि उम्मीद है कि इसका उपयोग करने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन इसे इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाना है कि यह किसी भी आक्रामकता के कृत्यों को रोक सके।" 

ट्रंप ने कहा कि एक दिन वह जादुई क्षण जरूर आएगा जब दुनिया के सभी देश परमाणु हथियारों को नष्ट करने के लिए एकजुट होंगे। उन्होंने कहा "दुर्भाग्य से वह समय अभी तक नहीं आया है।"

No regime has oppressed its own citizens more totally&more brutally than the cruel dictatorship in North Korea.Its reckless pursuit of nuclear missiles could very soon threaten our homeland.We are waging a campaign of maximum pressure to prevent that from ever happening: US Pres pic.twitter.com/4QVbBKQHHD

— ANI (@ANI) January 31, 2018

Full View

Tags:    

Similar News