कोटा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शुरु करने की मांग
राजस्थान विधानसभा में आज कोटा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सेवायें शुरु करने का मामला उठाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 16:10 GMT
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज कोटा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सेवायें शुरु करने का मामला उठाया गया।
शून्यकाल में भाजपा के संदीप शर्मा ने पर्ची के जरिए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का मामला उठाते हुए बताया कि 150 करोड़ रुपये की लागत से भवन बनकर तैयार हो चुका है। पिछली सरकार ने 15 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक उपकरण भी लगाये थे, लेकिन अग्निशमन प्रमाण पत्र के लिये 29 लाख रुपये का मामला अटकने से इस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवायें शुरु नहीं हो पा रहीं हैं।