मप्र के पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमले बोल रही है;

Update: 2020-10-27 02:48 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमले बोल रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर किए गए ट्वीट को भाजपा ने झूठा बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा के विरुद्ध साइबर अपराध के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किए जाने मांग की।

चुनाव आयोग से शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के नेता 28 विधानसभाओं के चुनाव में दिखती हार से बौखलाकर लगातार कूटरचित कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया।

भाजपा का आरोप है कि शर्मा ने जो पोस्ट की है, उसका कोई आधार नहीं है और पूर्णत: निराधार व असत्य है। पी.सी. शर्मा ने तथ्यहीन और आधारहीन पोस्ट ट्विटर हैंडल पर डालकर भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। भ्रामक जानकारी ट्विटर हैंडल पर डालकर पी.सी. शर्मा ने साइबर अपराध के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया है। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से पी.सी. शर्मा के विरुद्ध साइबर अपराध के अंतर्गत अपराध दर्ज किए जाने मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News