एलिवेटेड रोड जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग

सुबह शाम नोएडा से ग्रेटर नोएडा आवगमन पर हो रही समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा है;

Update: 2017-08-12 13:04 GMT

नोएडा। सुबह शाम नोएडा से ग्रेटर नोएडा आवगमन पर हो रही समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा है।

पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने बताया कि मुख्यकार्यपालक अधिकारी से पत्र में मांग की गई है कि जल्द से जल्द नोएडा दादरी रोड पर बनाई गई एलिवेटेड रोड शुरू की जाए जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में आबादी कम होने के बावजूद भी नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी यह हाल है तो निर्माणधीन बिल्डरों का प्रोजेक्ट यदि समय से पूरा होता तब की स्थिती का अंदाजा लगाना मुश्किल है। सुबह शाम किसान चौक पर लगने वाले जाम से लोग आए दिन परेशान हो रहे है। इतना ही नहीं नोएडा दादरी रोड पर भी जाम का यही हाल है। सलारपुर से लेकर भंगेल तक 3 से 4 किलोमीटर का जाम आम हो गया है। 

यह स्थ्तिी आने वाले समय में और विस्फोटक ना हो जाए इसके लिए मांग की जाती है कि नोएडा सेक्टर-116 से 112 सोरखा से बिसरख के बीच यमुना प्राधिकरण द्वारा नया पुल बना दिया गया है लेकिन सोरखा गांव की कुछ जमीन के विवाद के चलते संपर्क मार्ग अधूरा होने के कारण पुल चालू नहीं हो पाया है।

इस पुल को सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार शुरू किया जा सके। वहीं नोएडा दादरी रोड पर एलिवेटेड मार्ग कई वर्ष से स्वीकृत होने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में इसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए जिससे जनता को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News