किशनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
किशनपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्ममता पूर्वक हुये हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप सीबीआई जांच की मांग की है;
जिला साहू संघ सहित साहू समाज हुआ एकजुट
पिथौरा। नगर समीप किशनपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्ममता पूर्वक हुये हत्याकांड को लेकर जिला साहू संघ सम्पूर्ण साहू समाज एक जुट होकर हत्याकांड में शामिल अन्य मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप सीबीआई जांच की मांग की है । साथ ही नये सिरे से घटना की जांच की मांग की है ।
जिला साहू समाज व मृतक परिवार के परिजन स्थानीय विश्राम गृह में एक प्रेस वार्ता में किशनपुर में घटित घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुये मृतक परिवार के परिजन बाबूलाल साहू व साहू समाज के जिला अध्यक्ष तुलसीदास साव ने बताया कि गत 30 व 31 मई की दरम्यानी रात को किशनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में निवासरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगमाया साहू 30 पति चैतन्य साहू 35 व उनके बच्चे तन्मय 9 कुणाल 6 की धारदार हथियार से हत्याकर दी गई जिसके हत्या के आरोप में ग्राम के ही धर्मेन्द्र बरिहा की गिरफ्तारी की गई ।पर इस आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग साहू समाज और परिजनों ने की है ।
साहू समाज ने पुलिस से हत्या में 4 से 5 आरोपियों की होने की संभावना व्यक्त की है । उन्होंने कहा है किय घटना स्थल पर एक तथा आरोपी के घर से चार हथियार बरामद होना / मृतिका योगमाया के हाथों में सिर का आधा सफेद , व काला बाल का गुच्छा पाये जाना ।
साहू समाज ने पुलिस को दिये गये ज्ञापन में आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा के परिवार को भी पुलिस अभीरक्षा रख पूछ ताछ की मांग के साथ साथ फोरेंसिक जांच व क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट जांच सार्वजनिक करने की मांग की है । साथ ही आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग ज्ञापन में सौपा गया है । साहू समाज द्वारा उक्त मांग 7 दिवस के अंदर पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन पिथौरा व जिला मुख्यालय में करने की बात कही गई है ।