राम मनोहर लोहिया स्मारक बनाने की राज्यसभा में मांग

राज्यसभा में आज सदस्यों ने सामाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए एक स्मारक का निर्माण करने करने की मांग की ।;

Update: 2020-03-20 14:19 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज सदस्यों ने सामाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए एक स्मारक का निर्माण करने करने की मांग की ।

राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि लोहिया समाज के शोषित , पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज थे । स्मारक के निर्माण से युवा पीढी को संदेश जायेगा और अनुसंधान को बढावा मिल सकेगा । उन्होंने कहा कि लोहिया की विचारधारा ने सत्ता के समीकरण को बदल दिया था ।

उन्होंने कहा कि स्मारक के निर्माण से एक विचारधारा पनपेगी । समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव और कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के सदस्यों ने श्री झा का समर्थन किया ।

भाजपा के विकास महात्मे ने सिविल सेवा में चयन नहीं किये जाने वाले उम्मीदवारों को अंक के आधार पर प्रमाणपत्र देने की मांग की । उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के लिए 11 लाख लोग आवेदन करते हैं लेकिन चयन केवल एक हजार का होता है । इस परीक्षा की तैयारी में औसतन तीन साल का समय लगता है और चयन नहीं होने पर उनमें निराशा होती है ।

उन्होंने कहा कि चयन नहीं होने पर जब उम्मीदवार निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए जाते हैं तो उन्हें पिछले तीन साल के बारे में पूछा जाता है । उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों को अंक के आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया जाना चाहिये। 

Full View

Tags:    

Similar News