किसान सभा ने रखी केन्द्र के सामने मांग

अखिल भारतीय किसान सभा ने केन्द्र सरकार से मांग की है, कि आगामी बजट में किसानों की बेहतरी के लिए प्रावधान करे;

Update: 2019-06-12 22:10 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान सभा ने केन्द्र सरकार से मांग की है, कि आगामी बजट में किसानों की बेहतरी के लिए प्रावधान करे। किसान नेताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की निंदा करते हुए कहा, कि किसानों से जुड़े मुद्दे पर हुई बैठक में उन्होंने किसी भी किसान व खेत मजदूर संगठन के नेताओं को न बुलाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा दो किसान संगठन के लोगों को ही बुलाया गया था, जो बड़े किसानों के प्रतिनिधि हैं।

किसान सभा अध्यक्ष अशोक धवले और महासचिव हन्नान मौल्ला ने सरकार से मांग की है, कि आगामी बजट में किसान हितैषी प्रावधान किया जाए, जिसके तहत किसानों को उनकी उपज की सही कीमत स्वामिनाथन कमेटी की सिफारिशों के तहत दिया जाए। ग्रामीण इलाकों में मनरेगा 200 दिन किया जाए और मजदूरी बढ़ाकर 500 रुपए की जाए।

किसान नेताओं ने भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने वनाधिकार कानून पूरी तरह लागू करने की मांग की है। किसान सभा ने छोटे व सीमांत किसान को बिना ब्याज का कर्ज देने व 60 साल से ऊपर के किसानों को 5 हजार रुपए पेंशन देने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News