भीम आर्मी के चंद्रशेखर को रिहा करने की माँग : पार्लियामेंट स्ट्रीट पर युवा हुंकार रैली करेंगे जिग्नेश मेवाणी

दलितों-अल्पसंख्यकोंपर हमला बंद करने व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को रिहा करने की माँग को लेकर जिग्नेश मेवाणी कल,पार्लियामेंट स्ट्रीटपर युवा हुंकार रैली को संबोधित करेंगे;

Update: 2018-01-08 11:15 GMT

नई दिल्ली।  दलितों-अल्पसंख्यकोंपर हमला बंद करने व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को रिहा करने की माँग को लेकर गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कल ), पार्लियामेंट स्ट्रीटपर युवा हुंकार रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिकसामा जिक न्याय के लिए युवा हुंकार रैली और जनसभा कल 9 जनवरी, 2018 (मंगलवार) को दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट पर12 बजे होगी,जिसमें मुख्य वक्ता जिग्नेश मेवानी, अखिल गोगोई, भीम आर्मी के नेता, मनोज मंजिल (RYA) वबेजवाड़ा विल्सन होंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिकयुवा हुंकार रैली और जनसभा के नारे हैं

“हक लूटने वाले, तेरी तानाशाही नहीं चलेगी।

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को रिहा करो.

दलितों पर हमला बंद करो.

अल्पसंख्यकों पर हमला नहीं चलेगा।

युवाओं के लिए रोजगार कहाँ हैं, मोदी जी जवाब दो??

शिक्षा को, शिक्षण संस्थाओं को खस्ताहाल करना अब बर्दाश्त नहीं,

सबके लिए सस्ती और अच्छी शिक्षा क्यों नहीं भाजपा जवाब दो?

सामाजिक न्याय को मजबूत करो.i”

Tags:    

Similar News