राज्यसभा में की गई करुणानिधि को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
राज्यसभा में आज द्रमुक प्रमुख करुणनिधि को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-10 14:28 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज द्रमुक प्रमुख करुणनिधि को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गयी ।
द्रमुक के तिरुचि शिवा ने शून्यकाल के दौरान स्व. करुणनिधि को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की जिसका कांग्रेस के सदस्यों जोरदार समर्थन किया । उन्होंने कहा कि करुणनिधि दलितों , पीड़ितों , कमजोर वर्ग के लोगों और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करते रहे । वह पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ।
शिवा ने कहा कि करुणनिधि क्रांतिकारी विचारक के साथ ही लेखक और कलाकार भी थे । उन्होंने 80 फिल्मों में पटकथा लिखी थी । उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ने कभी भी नीतियों से समझौता नहीं किया ।