जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जेवर तहसील परिसर में एक बैठक का आयोजन किया;
ग्रेनो। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जेवर तहसील परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए एसडीएम जेवर व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर बारिश न होने के कारण जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार बारिश भी कम हुई है साथ ही रजवाहों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और बिजली कटौती भी नासूर बनी हुई है। जिससे किसान की फसल बर्बादी के कगार पर है। कार्यकर्ताओं ने तत्काल नहरों, रजवाहों में पानी छोड़ने, विद्युत आपूर्ति सुधारने, जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को आर्थिक लाभ देने व अन्य समस्याओं से निजात दिलाने की मांग करते हुए निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उधर किसान कामगार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग के साथ ही दादरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आबादी निस्तारण, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, जिले में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने, विद्युत आपूति सुधारने तथा योग्यता अनुसार युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने की मांग की है।
इस दौरान सुनील कनारसी, मनीश नागर, प्रकाश फौजी, सचिन जैन, आकाश, मनोज, बिजेन्द्र, भूपेन्द्र भाटी, जयवीर सिंह, रोहित नागर, भूपेन्द्र प्रधान, महेश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।