एमएसपी के बस चालक की गिरफ्तारी की मांग
रायगढ़ शहर से 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुकुर्दा में आज ग्रामीणों ने बस दुर्घटना में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया .......;
रायगढ़। रायगढ़ शहर से 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुकुर्दा में आज ग्रामीणों ने बस दुर्घटना में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया और उनका यह आरोप था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर घटी इस घटना में घायल युवक को गंभीर अवस्था में रायगढ़ से रायपुर रिफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी और मौत के बाद परिवारवालों से मिलकर ग्रामीणों ने आज सुबह चक्काजाम करके एमएसपी बस चालक की गिरफ्तारी और तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाईश भी देनी चाही पर वे मानने को तैयार नही हो रहे थे।
मृतक सुदामा के रिश्तेदार का कहना था कि सोमवार को डयूटी से लौटने के दौरान सुदामा बस से उतर रहा था और बस चालक ने बस को धीमी करने की बजाए तेज कर दी जिससे बस के पिछले चक्के की चपेट में वह आ गया था और उसकी मौत हो गई वहीं चक्रधर नगर थाने से पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस घटना के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही साथ बस चालक की भी तलाश की जा रही चूंकि घटना के बाद से बस चालक फरार है और दूसरा बस चालक बस को चला रहा है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम किया है और कंपनी से चर्चा जारी है।