गणतंत्र दिवस पर बंद शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई की मांग

 करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में सौंपा गया;

Update: 2018-01-28 13:46 GMT

ग्रेटर नोएडा।  करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में सौंपा गया।

 करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा व नोएडा के बहुत से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया, वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अधिकतर गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। 

अगर इस तरह राष्ट्र पर्व के मौके पर बच्चों की स्कूल से छुट्टी होगी तो बच्चों के अंदर राष्ट्रभावना कहां से जागृत होगी यह बच्चे कैसे गणतंत्र के विषय में जान पाएंगे। इस तरह से तो देश की आने वाली हैं पीढ़ी को यह गैर सरकारी संस्था व सरकारी संस्थाएं राष्ट्रभावना के प्रति कमजोर कर रही हैं।

जब स्कूलों में कोई अन्य कार्यक्रम होता है तो नर्सरी के बच्चे भी उन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस के मौके पर इन स्कूलों का यह रवैया बिल्कुल गलत है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि इन स्कूलों की मान्यता को तुरंत रद्द किया जाए और इन सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया जाए और करप्शन फ्री इंडिया संगठन ऐसी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की निंदा करता है। 

इस दौरान एडवोकेट गजेंद्र भाटी, आलोक नागर, गौरव सत्यार्थी, कपिल कुमार, सौरभ प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News