पाकिस्तान में उठी मांग, लागू हो भारत में बना एक्ट

भारत की तर्ज पर अब पाकिस्तान में भी आनंद मैरिज एक्ट बनाने की मांग पर अमल होने के आसार हैं;

Update: 2018-02-08 01:01 GMT

नई दिल्ली। भारत की तर्ज पर अब पाकिस्तान में भी आनंद मैरिज एक्ट बनाने की मांग पर अमल होने के आसार हैं। भारतीय संसद की तरफसे आनंद मैरिज एक्ट 2012 के पारित करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफसे लागू किए जाने के बाद अब पाकिस्तान में भी भारतीय एक्ट की तर्ज पर आनंद मैरिज एक्ट बनाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान में रहते सिख भी अपने विवाहों की रजिस्ट्रेशन इस एक्ट के अंतर्गत करवा सकेंगे।

यह जानकारी देते दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बताया कि पाकिस्तानी पंजाब विधान सभा के सदस्य रमेश सिंह अरोड़ा ने इस सम्बन्धित प्रांतीय विधान सभा में एक बिल पेश किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के स्पीकर ने उक्त बिल स्टैंडिंग कमेटी के पास भेज दिया है ताकि बिल की रूपरेखा तैयार की जा सके। श्री सिरसा ने बताया कि रमेश अरोड़ा ने फोन पर संपर्क कर इस साबित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सहयोग भी मांगा है और भारत में पास किए बिल की कॉपी भी मांगी है।

Full View

Tags:    

Similar News