डेलरे बीच ओपन: रामकुमार रामनाथन मुकाबले में हारे

भारत के रामकुमार रामनाथन को यहां 582,550 डॉलर वाले एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (डेलरे बीच ओपन) के क्वालीफाइंग राउंड के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2019-02-17 15:02 GMT

फ्लोरिडा । भारत के रामकुमार रामनाथन को यहां 582,550 डॉलर वाले एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (डेलरे बीच ओपन) के क्वालीफाइंग राउंड के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 

पांचवीं वरीयता प्राप्त रामनाथन को सेल्वाडोर के मार्सेलो एरेवालो ने पहले क्वालीफाइंग राउंड में 6-2, 3-6, 7-6 (1) से हरा दिया। पहला सेट 2-6 से हारने के बाद रामनाथन ने दूसरे सेट में शानदार खेल दिखाते हुए उसे 6-3 से जीत लिया लेकिन एरेवालो ने तीसरा सेट 7-6 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

Tags:    

Similar News