दिल्ली : सड़क दुर्घटना में एक की मौत
नई दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र के लाला लाजपत राय मार्ग में तेज रफ्तार वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-26 16:05 GMT
नई दिल्ली | नई दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र के लाला लाजपत राय मार्ग में तेज रफ्तार वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, संगम विहार के निवासी अजय कुमार सिह(40) को एक चैंपियन डिलिवरी वैन ने शुक्रवार को टक्कर मारी।
दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी, आर.पी. मीणा ने कहा, "साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वह कनॉट प्लेस के एक शोरूम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे।"
वहीं दिल्ली के गाविंदपुरी इलाके के रहने वाले वैन चालक सत्येंद्र सिह को घटनास्थल के पास ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक केस दर्ज कर लिया गया है।