दिल्ली : सिग्नेचर ब्रिज पर पहला हादसा ,2 लोगों की मौत
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर आज एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-23 12:36 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर आज एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना ब्रिज के लेफ्ट टर्न लूप पर सुबह करीब 8.40 बजे हुई।
पुलिस उपायुक्त ए.के.ठाकुर ने कहा, "दोनों लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"
उन्होंने कहा, "यह हादसा लेफ्ट टर्न पर हुआ है इसलिए यह स्टंट का मामला नहीं लग रहा।"
सिग्नेचर ब्रिज आम लोगों के लिए चार नवंबर को खोला गया था।