दिल्ली : 3 शव मिलने से मची सनसनी

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में तीन युवकों के शव मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है

Update: 2019-11-11 23:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के निहाल विहार इलाके में तीन युवकों के शव मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है। निहाल विहार थाना इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शवों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में एक का नाम हरजी (22), दूसरे का नाम कपिल (15), जबकि तीसरे का नाम विशालुद्दीन उर्फ विशाल (20) है।

तीनों युवक क्रमश: चंदन विहार(निहाल विहार), अंबिका एन्क्लेव, निहाल विहार इलाके के रहने वाले थे। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि तीनों युवकों की हत्या की गई हो।

Full View

Tags:    

Similar News