दिल्ली में रातभर हुई बारिश, कई इलाकों में भरा पानी,लगा ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन इससे कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह जलजमाव की खबर आई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और द्वारका में एक अंडरपास में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 16:09 GMT
राष्ट्रीय राजधानी में रातभर बारिश के बाद बृहस्पतिवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।