दिल्ली : जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 3 मेट्रो स्टेशन अस्थाई तौर पर बंद
उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय के मेट्रो गेट्स को आज एहतियातन बंद कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-18 17:33 GMT
नई दिल्ली। उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय के मेट्रो गेट्स को आज एहतियातन बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस लेने की मांग को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने संसद तक जुलूस निकालने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बैरिकेड्स के माध्यम से बीच में ही रोक लिया।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत भी सोमवार को हुई है।