बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराएगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत मामले मे साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराएगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 12:38 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत मामले मे साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के 11 लोगों की मौत के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए सभी का साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने विमहन्स अस्पताल के मनोचिकित्सक से संपर्क किया है।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल साइंस में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी की मदद से मरने वाले के दिमाग का अध्ययन किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर मरने से पहले उसके बर्ताब में किस तरह का बदलाव आया था।
एक जुलाई की सुबह बुराड़ी में यह घटना सामने आई थी। यहां एक ही घर में 11 शव मिले थे। इनमें सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे।