दिल्ली पुलिस के जवान ड्यूटी के बाद होटलों में रुकेंगे
दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को होटल अथवा गेस्ट हाउस में रखने का फैसला किया गया है।;
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को होटल अथवा गेस्ट हाउस में रखने का फैसला किया गया है।
दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को पांच सितारा होटल हयात रखा गया है जबकि कई अन्य होटलों को भी पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए तैयार किया जा रहा है। पुलिस के जवानों को होटलों में अलग-अलग कमरे दिए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेनसिंग को बनाया जाए।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने ले लिए अब ड्यूटी के बाद सभी स्टाफ घर जाने के बजाय अपने-अपने जिले में मौजूद होटलों में बनाये गये स्थान पर ही रहेगा ताकि परिवार और समाज के बाकी लोगों तक किसी प्रकार का संक्रमण का खतरा नहीं बन सके।
गौरतलब है कि मॉडल टाउन स्थित दिल्ली पुलिस कालोनी के तीन ब्लॉक को भी सील किया गया है क्योंकि यहां रहने वाले एक एएसआई और उसका पुत्र हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, एएसआई की पत्नी एलएनजेपी अस्पताल में नर्स हैं। अस्पताल में काम करते समय वह कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गई थीं और इसके बाद से पिता पुत्र घर पर ही क्वारंटीन थे। अब दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें भी भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में भी पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की लगातार रिपोर्ट मिल रही हैं।