दिल्ली मेट्रो पार्किंग स्थल स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे
दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किं ग स्थलों को बंद करने का फैसला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 13:59 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किं ग स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर पार्किं ग सुविधाएं दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त (मंगलवार) शाम छह बजे से 15 अगस्त (बुधवार) दो बजे तक के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।"
डीएमआरसी ने सभी पार्किं ग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत सभी पार्किं ग स्थल की सफाई के लिए इस अवसर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया है।