दिल्ली :मजेंटा लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित
दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जसोला विहार , शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो की सेवा को शुक्रवार सुबह अस्थायी रूप से रोक दिया गया;
नयी दिल्ली । दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जसोला विहार , शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो की सेवा को आजसुबह अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के नजदीक फर्नीचर मार्केट में आग लगने के कारण मेट्रो सेवा को रोक दिया गया।
दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्वीट में लिखा, “ मजेंटा लाइन पर जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो के परिचालन को अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया। मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने के कारण ऐसा किया गया। असुविधा के लिये हमें खेद है।”
The firefighters are still attending the fire near Kalindi Kunj. We shall keep you posted when train movement resumes between the affected section.
जनकपुरी पश्चिम, जसोला विहार और शाहीन बाग के बीच मेट्रो थोड़े-थोड़े अंतराल पर चल रही है। कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से रूकी हुयी है।