दिल्ली मेट्रो : पिंक लाइन त्रिलोकपुरी खंड पर निर्माण कार्य शुरू
दिल्ली मेट्रो ने पिंक लाइन के 1.4 किलोमीटर लंबे त्रिलोकपुरी खंड पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-09 22:33 GMT
नई दिल्ली| दिल्ली मेट्रो ने पिंक लाइन के 1.4 किलोमीटर लंबे त्रिलोकपुरी खंड पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआसी) के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया, "उम्मीद है कि मार्च के अंत तक सिविल कार्य पूरा हो जाएगा और इसके बाद प्रारंभिक परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है।"
दयाल ने आगे कहा, "इस विशेष खिंचाव पर काम की प्रगति को तेज करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।"
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के छोटे त्रिलोकपुरी खंड पर काम लगभग दो साल से लंबित है और इसे जनता के लिए कब तैयार किया जाएगा, यह देखने की जरूरत है।