दिल्ली : करोल बाग के गफ्फार मार्केट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से आग लगने की घटनाए सामने आ रही है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-12 08:33 GMT
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से आग लगने की घटनाए सामने आ रही है। भीषण गर्मी और उमस से लोग पहले से ही काफी परेशान है। इसी बीच आग लगने की घटनाओं ने और चिंता बढ़ा दी है।
दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।