दिल्ली : कार्ड क्लोन करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर-छतरपुर इलाके से एटीएम और क्रेडिट कार्ड क्लोन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं

Update: 2019-11-15 23:22 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर-छतरपुर इलाके से एटीएम और क्रेडिट कार्ड क्लोन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से पुलिस ने 300 से ज्यादा क्लोन किए हुए कार्ड, पिस्तौल, स्कैनर आदि भी जब्त किए हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार धोखेबाजों के नाम किशन और सुमित गोला है। इन दोनों को धंधे में लाने वाले अजय चौधरी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, अजय चौधरी के साथ किशन सन 2017 में कटक (ओडिशा) में कार्ड क्लोनिंग के आरोप में जेल भी गया था। पकड़े गए ठगों में एक आरोपी इंटर पास है। जबकि दूसरे आरोपी ने 7वीं कक्षा के बाद से ही पढ़ाई छोड़ दी थी। दिल्ली पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की सूचना ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को भी दी है। ताकि और मामलों का भी खुलासा हो सके।

Full View

Tags:    

Similar News