दिल्ली प्रभारी पीसी चाको बोले, 11 फरवरी को कांग्रेस सबको चौंका देगी

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने शनिवार को यहां कहा कि आने वाले 11 फरवरी को चुनाव नतीजे के दिन कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी।;

Update: 2020-02-08 17:08 GMT

नई दिल्ली | कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने शनिवार को यहां कहा कि आने वाले 11 फरवरी को चुनाव नतीजे के दिन कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि दिल्ली में कांग्रेस मुकाबले में खड़ी नहीं दिख रही है।

निर्माण भवन पोलिंग सेंटर पर आईएएनएस से बातचीत में पीसी चाको ने कहा, "दिल्ली में भाजपा कमजोर है और आम आदमी पार्टी मजबूत। ऐसे में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से कहीं ज्यादा आम आदमी पार्टी से है।"

पीसी चाको ने कहा कि "हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। पिछले पांच-छह साल दिल्ली का विकास ठप हो गया। ऐसे में जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी झूठे वादे करती है और भाजपा सांप्रदायिकता फैलाती है।"

दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, और इसी मुद्दे पर जनता भी वोट दे रही है।

Full View

Tags:    

Similar News