दिल्ली हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर 26 मार्च को सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट
देश की राजधानी में पिछले साल हुई हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट 26 मार्च को सुनवाई करेगा;
नई दिल्ली। देश की राजधानी में पिछले साल हुई हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट 26 मार्च को सुनवाई करेगा। पिछले साल फरवरी में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में सीएए का विरोध करने वालों और उसके समर्थकों के बीच शुरू हुई झड़पों के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।
मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले को स्थगित करके इसकी सुनवाई के लिए 26 मार्च की तारीख दी थी। इस मामले में दर्ज की याचिकाओं में से एक ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने के लिए दिशा-निर्देश देने की मांग की थी। साथ ही इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्ला खान, वारिस पठान, अकबरुद्दीन ओवैसी और महमूद प्राचा पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है।
वहीं जमीयत उलमा-ए-हिंद की एक अन्य याचिका में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के अंडर में विशेष जांच दल गठित करने की मांग की गई है।