दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट
दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ इसपर बैठक भी कर चुके हैं;
दिल्ली (Delhi) में लगातार चल रहे निगम के बुलडोजर (Bulldozer) के खिलाफ राजनीति ने तूल पकड़ा हुआ है। दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने विधायकों के साथ इसपर बैठक भी कर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से 1 अप्रैल से लेकर अब तक की रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने कहा है कि तीनों निगम 1 अप्रैल से अभी तक का सारा डाटा दें। सरकार बुलडोजर के खिलाफ खड़ी होती नजर आ रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि यदि इस दौरान जेल भी जाना पड़े तो डरना नहीं है।
दरअसल दिल्ली में नगर निगमों के बुलडोजर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान बवाल भी होता हुआ नजर आया है, वहीं भाजपा, कांग्रेस और आप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रही हैं।