दिल्ली सरकार जीएसटी पर चलाएगी हेल्प वैन
दिल्ली सरकार, जीएसटी पर व्यापारियों की परेशानियां दूर करने के लिए छह मोबाइल हेल्प वैन चलाएगी। यह मोबाइल वैन्स अलग-अलग बाजारों में जाकर दुकानदारों की जीएसटी की परेशानियां दूर करेंगी;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार, जीएसटी पर व्यापारियों की परेशानियां दूर करने के लिए छह मोबाइल हेल्प वैन चलाएगी। यह मोबाइल वैन्स अलग-अलग बाजारों में जाकर दुकानदारों की जीएसटी की परेशानियां दूर करेंगी। इसके साथ ही छोटे-छोटे मार्केट में जीएसटी के हेल्प डेस्क स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जीएसटी मोबाइल वैन और स्टॉल पर ऑफिसर्स खुद व्यापारियों की जीएसटी संबंधी परेशानियां दूर करेंगे। यह जानकारी देते हुए वित्त एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया किसरकार जीएसटी से जुड़ी व्यापारियों की शंकाओं व सवालों के समाधान के लिए सक्रिय है।
वित्त मंत्री के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने बताया किआज अधिकारियों से बैठक कर जीएसटी से जुड़ी व्यापारियों की शंकाओं व सवालों के समाधान पर लंबी चर्चा की। उन्होंने आज अधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही जीएसटी मुख्यालय का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने देखने के बाद पाया कि दिल्ली सरकार का जीएसटी सुविधा केंद्र बेहतर काम कर रहा है। श्री सिसोदिया ने बताया कि इस केंद्र पर रोजाना सैकड़ों लोगों की समस्याओं व शंकाओं का समाधान यहां होता है। उन्होंने यहां जिएसटीयन नेटवर्क वेबसाइट का भी पूरा जायजा लिया और कहा कि इसमें अभी कुछ कमियां हैं उम्मीद है जल्दी ठीक हो जाएंगी ताकि सभी व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।