दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई बुधवार को भी
उच्चतम न्यायालय दिल्ली सरकार की उप राज्यपाल को दिल्ली का प्रशासनिक प्रमुख होने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई जारी रखेगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 23:55 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय दिल्ली सरकार की उप राज्यपाल को दिल्ली का प्रशासनिक प्रमुख होने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई जारी रखेगा।
दिल्ली सरकार की ओर से अधिवक्ता गोपाल सुब्रमणियम ने शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ से कहा कि उपराज्यपाल की कार्रवाई तर्कसंगत होनी चाहिए।
श्री सुब्रमणियम ने कहा, “ उपराज्यपाल की कार्रवाई तर्कसंगत होनी चाहिए। तर्कसंगत से पहले गुणवाचक भी होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि वह अन्य तर्कों के साथ फिर न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखेंगे। मामले की सुनवाई अधूरी रही तथा इस पर बुधवार को सुनवाई जारी रहेगी।