दिल्ली: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, दो मासूम जिंदा जले
पश्चिमी दिल्ली की एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दो बच्चे जिंदा जल गए। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-05 10:44 GMT
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली की एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दो बच्चे जिंदा जल गए। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर की एक तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार रात करीब 10.14 बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा, "दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इमारत में दो बच्चे आकांशा (8) और उसका बड़ा भाई सार्टन (10) मृत अवस्था में पाए गए।"
उन्होंने कहा, "एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। हादसे के दौरान घर के सदस्य सो रहे थे।"घर के मलिक अनुराग गर्ग हादसे के समय एक शादी में गए हुए थे।