दिल्ली : चैंबर में ही महिला वकील से बलात्कार
राजधानी दिल्ली में बलात्कार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला वकील के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बलात्कार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला वकील के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को 32 साल की एक महिला वकील किसी काम के सिलसिले में वकील पीके लाल से मिलने उनके चैंबर में गई थी। वहीं पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। देर रात केस दर्ज होने के बाद आरोपी को रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी वकील को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस बलात्कार के इस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोर्ट परिसर के अंदर कुछ लोगों से पूछताछ की गई। इसके अलावा पीड़ित महिला वकील के साथी वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में बलात्कार के 2 बड़े मामले सामने आए हैं। राजधानी के एक शख्स ने दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में घुमाने के बहाने एक 15 साल की नाबालिग को सुनसान जगह पर ले गया। वहीं नोएडा में एक दिन पहले 3 साल की बच्ची से बलात्कार हुआ था।