दिल्ली : आठ माह की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म की शिकार आठ माह की बच्ची की शहर के कलावती सरन बाल चिकित्सालय में तीन घंटे तक सर्जरी हुई;
नई दिल्ली। दुष्कर्म की शिकार आठ माह की बच्ची की शहर के कलावती सरन बाल चिकित्सालय में तीन घंटे तक सर्जरी हुई। बच्ची के चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। चिकित्सकों के अनुसार, सर्जरी मंगलवार की सुबह हुई। बच्ची अभी आईसीयू में है और खतरे से बाहर है।
एक वरिष्ठ बाल चिकित्सक सर्जन ने आईएएनएस को बताया, "बच्ची के निजी अंगों की चोटों को ठीक करने के लिए आज (मंगलवार को) सुबह सर्जरी की गई। यह तीन घंटे तक चली। वह अभी खतरे से बाहर है और आईसीयू में है।"
आठ माह की बच्ची के साथ राष्ट्रीय राजधानी में उसके चचरे भाई ने दुष्कर्म किया।
पुलिस ने कहा कि घटना रविवार को हुई जब बच्ची के माता-पिता पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर बस्ती में बच्ची को अपने परिवार के सदस्यों के पास छोड़कर काम पर गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पीड़िता का परिवार शकूरपुर बस्ती में स्थित घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निचली मंजिल पर रहता है। 28 वर्षीय अभियुक्त सूरज बच्ची के साथ खेलने के बहाने उसे इमारत की दूसरी तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने कहा, "जब बच्ची की मां घर आईं तो उन्होंने बच्ची को खून से लथपथ बेहोश पाया। उन्होंने अपने पति को बुलाया और दोनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को जानकारी दी। बच्ची की मां नौकरानी का काम करती हैं जबकि उसके पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं।"
उन्होंने कहा, "जांच के दौरान सूरज मुख्य संदिग्ध निकला। जब उससे पूछताछ की गई तो वह घर से भाग गया। इससे मामले में उसकी भागीदारी की पुष्टि हो गई है। बाद में उसका पता लगा लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"
बच्ची को इससे काफी गहरी चोटें आई हैं।
अधिकारी ने कहा, "सूरज ने अपराध कुबूल लिया है। माता-पिता काम पर जाते वक्त हमेशा बच्ची को परिवार के अन्य सदस्यों के पास छोड़ जाते थे। सूरज के खिलाफ पोस्को के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।"