दिल्ली की कार खाई में गिरी, महिला समेत दो की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल के भूमियाधार गांव के पास शुक्रवार देर रात को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रहने वाले एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-06-06 01:03 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल के भूमियाधार गांव के पास शुक्रवार देर रात को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रहने वाले एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

दुर्घटना भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर भूमियाधार गांव के पास कल देर रात दो से तीन बजे के मध्य घटी। दिल्ली नंबर की कार में दो महिलाओं समेत तीन लोग सवार थे। कार भवाली से ज्योलिकोट की ओर जाते वक्त अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

शनिवार सुबह तल्लीताल थाना को कार दुर्घटना के संबंध में लोगों से सूचना मिली। इसके बाद तल्लीताल थाना और ज्योलिकोट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल महिला एवं शवों को खाई से बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान सारीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी दौलतपुर, गाजियाबाद और नीलम शर्मा पुत्री सुशील शर्मा निवासी शक्करपुर दिल्ली शामिल हैं। जबकि सोफिया पत्नी मो. साहिल निवासी राजेन्द्र नगर दिल्ली, गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की ओर से बताया गया कि तीनों एक शादी में शामिल होने गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News