जल उठी दिल्ली, हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 की मौत, 37 पुलिसवाले जख्मी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर टकराव को लेकर सोमवार को राजधानी दिल्ली जल उठी। दिल्ली के मौजपुर व भजनपुरा में हिंसक झड़पें हुई;

Update: 2020-02-25 00:20 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर टकराव को लेकर सोमवार को राजधानी दिल्ली जल उठी। दिल्ली के मौजपुर व भजनपुरा में हिंसक झड़पें हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा में दिल्ली पुलिस के सिपाही रतनलाल की मौत हो गई। हिंसा में तीन अन्य प्रदर्शनकारी की भी मौत हो गई है। वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए। रतनलाल गोकुलपुरी थाने में तैनात थे।

हालात बेकाबू होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को बुलाया गया है। उधर भजनपुरा में उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया। कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। बताते चले कि सीएए के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास भी पत्थरबाजी हुई।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की तरह की सोमवार को भी पत्थरबाजी की गई। सीएए के समर्थक और विरोधियों दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। यह घटना मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक कबीर नगर इलाके का है।

 शाहदरा डीसीपी और गोकुलपुरी के एसीपी सहित 6 पुलिसवाले मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने घरों में लगाई आग

वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है। इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। 

कई मेट्रो स्टेशन किए गए बंद

दिल्ली मेट्रो ने इलाके में तनाव के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के सभी स्कूलों की छुट् टी घोषित कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News