दिल्ली सर्राफा बाजार : सोना 100 रुपये चमका, चाँदी भी महँगी

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपये चमककर 38,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चाँदी 200 रुपये की बढ़त में 47,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी;

Update: 2019-09-21 18:27 GMT

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपये चमककर 38,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चाँदी 200 रुपये की बढ़त में 47,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार वहाँ शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 19.80 डॉलर चमककर 1,517.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.20 डॉलर की बढ़त में 1,524.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया है। इसका असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव को देखते हुये निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.80 डॉलर चढ़कर 17.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

 

 

Tags:    

Similar News