दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने रामचंद्र को दिलाई शपथ
बवाना उपचुनाव में विजयी हुए आम आदमी पार्टी विधायक रामचंद्र को आज दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने विधानसभा परिसर में शपथ दिलवाई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-05 00:54 GMT
नई दिल्ली। बवाना उपचुनाव में विजयी हुए आम आदमी पार्टी विधायक रामचंद्र को आज दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने विधानसभा परिसर में शपथ दिलवाई।
रामनिवास गोयल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सदन में क्षेत्र की समस्याओं को उठा कर विकास को सुनिश्चित करेंगे।
रामचंद्र बवाना विधानसभा से 28 अगस्त को आए परिणामों में विजयी घोषित किए गए थे। आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा विकास मंत्री गोपाल राय, डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान, मुख्य सचेतक जगदीप सहित कई विधायक मौजूद थे।