दिल्ली विधानसभा चुनावः घंटों इंतजार के बाद केजरीवाल का नामांकन दाखिल
करीब सात घंटे इंतजार के बाद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-01-21 20:01 GMT
नई दिल्ली। करीब सात घंटे इंतजार के बाद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तकरीबन सात घंटे इंतजार करना पड़ा। केजरीवाल को 45 नंबर का टोकन दिया गया, जिसके चलते उन्होंने अपनी बारी का इंतजार करने के बाद नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि सोमवार को आम आदमी पार्टी के ही रोड शो के चलते देरी होने के कारण केजरीवाल का नामांकन दाखिल नहीं हो सका था।