अरविंद केजरीवाल 2 हजार वोटों से चल रहे आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-11 10:36 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) नई दिल्ली सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। वह दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। गोल मार्केट में नई दिल्ली, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली कैंट और आरकेपुरम विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है। ग्रेटर कैलाश से आप
(AAP )उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज 1500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
शुरुआत में बैलट पेपर से पड़े वोटों की गिनती हुई। ताजा रुझानों के मुताबिक, यहां नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल, राजेन्द्रनगर से आप प्रत्याशी राघव चड्ढा के अलावा अन्य सीटों पर भी आप को बढ़त हासिल हुई है।