बंदूक लहराने वाले आशीष पांडेय की तलाश में जुटी दिल्ली और यूपी पुलिस

 दिल्ली व उत्तर प्रदेश की पुलिस आज भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में जुटी हुई है;

Update: 2018-10-17 16:01 GMT

लखनऊ।  दिल्ली व उत्तर प्रदेश की पुलिस आज भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में जुटी हुई है।

बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने दिल्ली के एक होटल में रविवार को एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर धमकी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आशीष पांडेय के मोबाइल फोन का सिग्नल अंतिम बार नेपाल की सीमा के पास स्थित उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मिला है।

अधिकारी ने कहा कि मोबाइल अब बंद आ रहा है।

अधिकारियों ने मंगलवार को हवाईअड्डों पर अलर्ट कर दिया था और पांडेय की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची थी। पुलिस को पांडेय के नेपाल भाग जाने का अंदेशा है।

दिल्ली में एक अधिकारी ने  कहा कि दिल्ली पुलिस की तीन टीम उत्तर प्रदेश में हैं व उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से पांडेय की तलाश कर रहीं हैं।

आशीष पांडेय बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा है।

Full View

Tags:    

Similar News