दिल्ली: चावल गोदाम में लगी भीषण आग
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके के हम्मीदपुर गांव में चावल के एक गोदाम में आज सुबह आग लग गई
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 11:28 GMT
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके के हम्मीदपुर गांव में चावल के एक गोदाम में आज सुबह आग लग गई। अग्निशमन के सूत्रों के अनुसार गोदाम में सुबह छह बजे आग लगी है।
घटनास्थल पर छह दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन लेकिन दमकलकर्मी अब भी राहत काम में जुटे हैं। गोदाम दो हजार गज में बना है और अंदर बड़ी मात्रा में चावल की बोरिया रखी थी। उन्होंने कहा कि रात में गोदाम में काम नहीं होता है इसलिए जान का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सामान का भारी नुकसान हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि आशंका है आग शार्ट सर्किट से लगी है लेकिन आधिकारिक जांच पुलिस और अग्निशमन विभाग के द्वारा किया जाएगा।