दिल्ली: रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया है । बताया जा रहा था कि केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स आया उसने थप्पड़ जड़ दिया;

Update: 2019-05-04 18:42 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया है । बताया जा रहा था कि केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स आया उसने थप्पड़ जड़ दिया

आम आदमी पार्टी के  अरविंद केजरीवाल को एक बार हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा। केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। 

मनीष सिसोदिया ने  ट्वीट किया, क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.

 

क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!

ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.

— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019

मोती नगर में  चुनाव प्रचार के दौरान हुए इस हमले में केजरीवाल को थप्पड़ मारा ।  आप समर्थकों ने हमलावर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया । 

 

Full View

Tags:    

Similar News