दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर ट्रेनों में देरी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के पटरी पर आ जाने के कारण इस लाइन के एक हिस्से में ट्रेनें देरी से चल रही;

Update: 2020-01-03 14:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के पटरी पर आ जाने के कारण इस लाइन के एक हिस्से में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। डीएमआरसी ने सुबह 11.23 बजे एक ट्वीट में कहा, "घिटोरनी में एक यात्री के ट्रैक पर आने के कारण सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच सेवाओं में देरी हो रही है। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है।"

Yellow Line Update

Normal services have resumed. https://t.co/7vQL6iCmgF

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 3, 2020

येलो लाइन पर 37 स्टेशन हैं। यह लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। यह सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है।

Full View

 

Tags:    

Similar News