अल जजीरा को हरा कर रियल मेड्रिड फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में

मौजूदा विजेता स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने फीफा क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्लब अल जजीरा को 2-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है;

Update: 2017-12-15 11:30 GMT

अबूधाबी।  मौजूदा विजेता स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने फीफा क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्लब अल जजीरा को 2-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रियल मेड्रिड शनिवार को होने वाले फाइनल में ब्राजील की ग्रेमियो से भिड़ेगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मैक्सिको के क्लब पाचहुका को 1-0 से मात दी। 

इस मैच में ब्राजील के रेफरी सेंड्रो रिक्की ने तीन गोल को खारिज कर दिया, जिसमें से दो स्पेनिश क्लब के थे जबकि एक गोल यूएई के क्लब का था। 

रोमारिंहो ने पहला हाफ खत्म होने से चार मिनट पहले अल जजीरा का खाता खोला। लेकिन इसके बाद इसी साल पांचवीं बार बेलन डी ऑर का खिताब अपने नाम करने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। 

मैच खत्म होने में नौ मिनट का समय बचा था तभी करीम बेंजेमा के स्थान पर आए गारेथ बेल ने रियल मेड्रिड के लिए गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। 

अल जजिरा और पाचहुका फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगे। 

Tags:    

Similar News