कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा पर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा​​​​​​​

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी कपिल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पर आज मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है;

Update: 2017-05-19 15:29 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी कपिल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पर आज मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।

श्री जैन ने यह मामला तीस हजारी अदालत में श्री मिश्रा के उन पर भ्रष्टाचार के झूठे और निराधार आरोपों को लेकर दर्ज किया है। श्री मिश्रा को इन आरोपों के बाद मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही आम आदमी पार्टी(आप) से निलंबित कर दिया गया था।

श्री मिश्रा ने यह आरोप लगाया था कि श्री जैन द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये देते हुए देखा था। इसके बाद श्री मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए 06 मई को उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया था।

पूर्व मंत्री ने इस मामले के संबंध में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से भी शिकायत की थी।

Tags:    

Similar News